Big Breaking : देघाट—रामनगर बस में सवार उप्र. के दो शातिर तस्कर गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार, 01.23 लाख का माल बरामद, मुरादाबाद में पुड़िया बना बेचने का करते हैं धन्धा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभतरौजखान पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान गांजे की बड़ी खेप के साथ जीएमओयू बस में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भतरौजखान पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान गांजे की बड़ी खेप के साथ जीएमओयू बस में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 26 किलो 840 ग्राम गांजा मिला है। जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यह दोनों उत्तर प्रदेश के शातिर तस्कर हैं, जो गांजे को सराईखेत से मुरादाबाद बेचने जा रहे थे।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी पंकज भट्ट के कड़े निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चल रहा है। जिसके तहत भतरौजखान पुलिस ने भिकियासैण चौकी तिराहा पर जीएमओयू की देघाट से रामनगर जा रही बस में सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से बैग एवं सूटकेस से क्रमशः 12.080 किलोग्राम तथा 14.760 किलोग्राम गांजा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी दौरान देघाट से रामनगर की ओर जा रही बस को रोका गया। जिसमें सवार दो यूपी के शातिर तस्करों के कब्जे से एक लाख बत्तीस हजार रूपये का यह गांजा बरामद हुआ है। दोनों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दोनों वाहन चालक हैं, सराईखेत से भातो काॅलोनी मुरादाबाद में पुड़िया बनाकर बेचते हैं, पुलिस की गिरफ्त में आ गये।
गिरफ्तार आरोपियों में बाबू उम्र 38 वर्ष पुत्र नन्हे निवासी विवेकानन्द अस्पताल के पास मोरा की मिलक मुरादाबाद तथा अजीत सिंह उम्र-48 वर्ष निवासी मोरा मिलक निकट डैंटल कालेज काॅठ रोड मुरादाबाद शामिल हैं। गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उनि देवेन्द्र सामन्त (चौकी प्रभारी भिकियासैन) तथा कानि शमीम अहमद, महेन्द्र कुमार तथा कानि विरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *