Almora Breaking: बगीचे में मचाया उत्पात, 62 पेड़ उखाड़ फेंके, पाइप व चादरें चुरा ली

— दूनागिरी क्षेत्र का मामला, उत्पाती चढ़ा पुलिस के हत्थेसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएक सिरफिरे ने रात में दूनागिरी क्षेत्र के एक बगीचे में उत्पात मचाते हुए…

— दूनागिरी क्षेत्र का मामला, उत्पाती चढ़ा पुलिस के हत्थे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एक सिरफिरे ने रात में दूनागिरी क्षेत्र के एक बगीचे में उत्पात मचाते हुए कीवी व सेव के 62 पेड़ समेत पानी की टंकी के पाइप उखाड़ फेंके और प्लास्टिक की पाइपों का बंडल व टिन की चादरें चुरा ली। रिपोर्ट दर्ज होेने के बाद द्वाराहाट थाना पुलिस ने मामले का खुलासा किया और इस उत्पाती को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया।

जिले के द्वाराहाट तहसील के दूनागिरी पटवारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूकूछीना खोलियाबाज निवासी आनंद बल्लभ ने 18 जून 2022 को राजस्व पुलिस को सूचना दी कि वह पुष्पा भट्ट के बगीचे की देखभाल करता है। जहां 18 जून 2022 की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बगीचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। अज्ञात व्यक्ति ने गार्डन में लगे 62 कीवी एवं सेब के पेड़ों को उखाड़ डाला और पानी की टंकी का पाईप भी उखाड़ फेंक दिया। इसके अलावा गौशाला की छत में लगी लोहे की चादरें एवं प्लास्टिक के पानी का पाईप भी चोरी कर लिये गए। सूचना पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा-379/427 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर प्रारम्भिक विवेचना शुरू की।

बाद में मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरि​त हो गया और इसकी विवेचना 22 जून 2022 को द्वाराहाट के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी। थानाध्यक्ष ने विवेचना हाथ में आने के 24 घण्टे के भीतर दूनागिरी क्षेत्र से आरोपी महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह निवासी कुकूछीना खोलियाबाज, तहसील द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म का इकबाल किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम खोलियाबाज स्थित उसके घर के गौशाला से चोरी का पानी का पाईपों का बण्डल एवं दो चादरें बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *