महिलाओं के लिए खुले NDA के दरवाजे – ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें जरूरी योग्‍यताएं और फीस

NDA में अब महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकतीं है, जी हां महिलाओं के लिए NDA में जाने का एक सुनहरा अवसर है। संघ लोक…

NDA में अब महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकतीं है, जी हां महिलाओं के लिए NDA में जाने का एक सुनहरा अवसर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पहली बार नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में महिला उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। शुक्रवार 24 सितंबर 2021 को यूपीएससी द्वारा जारी एनडीए और नवल एकेडमी – II परीक्षा (UPSC NDA and NA II Exam 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस परीक्षा में महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकतीं हैं।

Job Alert : SSC ने 3261 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन करें

यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा 14 नवंबर 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर से 8 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 8 अक्टूबर के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

ये महिलाएं नहीं कर सकती आवेदन
आपको बता दे कि यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना में महिलाओं की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, लेकिन जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए और एनए परीक्षा 2021 में बैठने के लिए विवाहित महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती हैं।

अगर आप में भी है भारतीय नौसेना में जाने का जज्बा तो हो जाएं तैयार, इतने पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन शुरू

जानिए कैसे करें आवेदन

  • चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर, “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2021 – केवल महिला उम्मीदवारों के लिए।” लिंक पर जाएं।
  • चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी, यहां मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • चरण 4: जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य विवरण अपलोड करें।
  • चरण 5: अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन करें
  • चरण 6: उम्मीदवार आगे के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकती हैं।

JOB : जल्दी करें आवेदन… UKPSC ने बढ़ाई इस भर्ती परीक्षा में रिक्तियों की संख्या, ये रही अंतिम तिथि

आवेदन शुल्क

यूपीएससी के अनुसार, महिलाओं को यूपीएससी एनए और एनए परीक्षा 2021 में उपस्थित होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एग्जाम सेटंर का अलॉटमेंट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। एक बार केंद्र की क्षमता भर जाने के बाद उसे फ्रीज कर दिया जाएगा। अंतिम समय में किसी भी तरह की हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्दी एप्लीकेशन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है।

Uttarakhand : UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *