यूपीटीईटी पेपर लीक मामले की हो उच्च स्तरीय जांच : मायावती

लखनऊ। पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा के निरस्त होने को गंभीर मसला बताते हुये बहुजन समाज पार्टी…

लखनऊ। पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा के निरस्त होने को गंभीर मसला बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “जिस प्रकार सपा सरकार में नकल आम बात होती थी, उसी प्रकार भाजपा सरकार में भी पेपर लीक होने से यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आज की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रद्द हो जाना अति-गंभीर मामला। करीब 21 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित नहीं।”

बड़ी खबर : जब्त होगी संपत्ति, लगेगा गैंगस्टर एक्ट, UPTET पेपर लीक मामले में योगी का सख्त एक्शन

उन्होने कहा “यूपी सरकार इस ताजा घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी अति-शीघ्र उच्च-स्तरीय जांच कराए एवं दोषियों को सख्त कानूनी सजा सुनिश्चित करे तथा आगे यथाशीघ्र इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग।”

गौरतलब है कि पेपर लीक होने की वजह से यूपीटीईटी परीक्षा रविवार सुबह निरस्त करनी पड़ी थी। यह ऐलान उसे समय हुआ जब प्रश्न पत्र बंट गये थे और अभ्यर्थी परीक्षा देने में तल्लीन थे।

हरिद्वार की पावन धरती पर रहने और शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना बड़े सौभाग्य की बात – राष्ट्रपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *