यूएस नगर : स्मैक तस्करी में पहले माता-पिता गए जेल, अब बेटा भी पहुंचा सलाखों के पीछे

काशीपुर। काशीपुर पुलिस ने 18 वर्षीय युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, युवक के पास से 14.62 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।…

काशीपुर। काशीपुर पुलिस ने 18 वर्षीय युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, युवक के पास से 14.62 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार युवक के माता-पिता भी पूर्व में जेल जा चुके है।

आपको बता दें कि डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह ने निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करी पर लगाम लगाने और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए चेकिंग अभियान जारी है। अब तक कइयों को पुलिस जेल भेज चुकी है। इसी अभियान के मद्देनजर एसपी काशीपुर चन्द्रोहन सिंह द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के ने बीते दिन शुक्रवार को मौहल्ला किला, सरस्वती शिशु मंदिर के पास से एक युवक को 14.62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्मैक बेचकर विशेषत युवा पीढ़ी को नशे में झोंक रहा था। आरोपी की उम्र 18 साल है। एसआई रविंद्र बिष्ट ने बताया कि इससे पूर्व अभियुक्त अनस के माता-पिता शमीम जहां व जुनैद उर्फ बबलू को भी 8 फरवरी को अवैध स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट, प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट, कां. विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत तथा जरनैल शामिल थे।

रुद्रपुर फायरिंग मामला अपडेट : जानलेवा हमला करने वाले तीन नामजद समेत 9 अन्य पर केस

हल्द्वानी : चार लाख की स्मैक के साथ जसपुर के दो युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड : गन्ने के खेत में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, 64 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *