उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां नवोदय विद्यालय में 8 छात्रों समेत मिले 13 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रुदपुर। उधम सिंह नगर जिले में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमण के आठ…

कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की हल्द्वानी में मौत

रुदपुर। उधम सिंह नगर जिले में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमण के आठ और मामले सामने आये हैं। इनमें 6 छात्राएं, एक छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं। नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अभिभावकों में भी हड़कंप मचा है। प्रशासन ने नवोदय विद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

उधर खटीमा में 3, सितारगंज में 1, गदरपुर में भी 1 कोरोना संक्रमित पाया गया है। बता दें कि रुद्रपुर में काशीपुर रोड पर जवाहर नवोदय विद्यालय है यहां कक्षा 6 से 12वीं तक के सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं और हॉस्टल में ही रहते हैं। यहां बीते एक सप्ताह से लगातार छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। बीती मंगलवार को सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूडी की तरफ से नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रों और स्टाफ की सैम्पलिंग कराई गई थी।

Uttarakhand : यहां सड़क हादसों में CISF के जवान समेत दो व्‍यक्तियों की मौत

बुधवार सुबह मिली आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 6 छात्राओं के अलावा एक छात्र और एक 38 वर्षीय शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई। सीएमओ ने बताया कि सभी छात्राओं और छात्र सहित शिक्षक को सभी से अलग रखते हुए आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति के बाद प्रशासन ने नवोदय विद्यालय परिसर को करेंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

उधर खटीमा में भी आज तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सितारगंज में 1, गदरपुर में भी 1 कोरोना संक्रमित मिला है। जिले में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है।

उत्तराखंड – शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, 199 हैडमास्टर बने प्रधानाचार्य – देखें लिस्ट

उधम सिंह नगर : नाव पलटने से डूबे युवक का शव पांच दिन बाद मिला, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, स्कॉटलैंड आयी युवती मिली पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *