उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां जंगल में 55 वर्षीय व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

खटीमा। किलपुरा वन रेंज में मानव वन्य जीव संघर्ष में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया हैं। यहां खटीमा की किलपुरा वन…

खटीमा। किलपुरा वन रेंज में मानव वन्य जीव संघर्ष में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया हैं। यहां खटीमा की किलपुरा वन रेंज में घास लेने गए एक 55 वर्षीय व्यक्ति को जंगल में हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज में जंगल घास लेने गए चट्टिया फार्म निवासी 55 वर्षीय उम्मेद सिंह की रविवार को मानव वन्य जीव संघर्ष में दर्दनाक मौत हो गयी। वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक उम्मेद सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

हल्द्वानी ब्रेकिंग : एमबीबीएस छात्र की ठंड से मौत, कड़ाके की सर्दी में रातभर नाली में पड़ा रहा

वहीं किलपुरा वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने मीडिया को बताया कि रविवार को सुबह उन्हें सूचना मिली कि पश्चिमी किलपुरा के जंगलों में हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला है। तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं मृतक की पहचान 55 वर्षीय चट्टिया फार्म निवासी उम्मेद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस और मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा सूचित किया गया।

पुलिस की मदद से वन विभाग द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया, जबकि वन विभाग द्वारा चार लाख की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी। गौरतलब हैं की पूर्व में भी मानव वन्य जीव संघर्ष में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं वन विभाग द्वारा भी स्थानीय ग्रामीणों को वनों में न जाने की सलाह दी गई है। ताकि मानव वन्य जीव संघर्ष से बचा जा सके।

उत्तराखंड में कोरोना के हालात चिंताजनक, आज मिले 259 नए केस, नैनीताल-देहरादून में फूटा कोरोना बम

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गोशाला में लगी आग, पलभर में 47 बकरियों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *