अतीक अहमद (फाइल फोटो)

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद की लगभग 25 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

प्रयागराज के जिलाधिकारी के आदेश पर चायल तहसील के उप जिलाधिकारी मनीष कुमार यादव ने यह कार्रवाई की। प्रयागराज कौशांबी सीमा पर स्थित चायल के कोइलाहा गांव में अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

कुर्क की गयी जमीन की कीमत 25 करोड़ रुपये आंकी गयी है। कुर्की की कार्रवाई पूरी कर इस जमीन पर सरकारी जमीन होने का साइन बोर्ड लगा दिया गया है।

उप जिलाधिकारी यादव ने बताया कि कौशांबी के कोइलहा गांव मे प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय मार्ग के किनारे अतीक अहमद की 1.46 हेक्टेयर जमीन है। जिससे सरकारी मालियत एक करोड़ रुपये है। इसकी बाजारी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। इसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।

उत्तराखंड दुःखद खबर : छाछ बनाते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here