उत्तराखंड : बारात में जा रही कार दुर्घनाग्रस्त, दूल्हे के 13 वर्षीय भांजे की मौत

टिहरी| उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुःखद खबर सामने आ रही हैं, यहां सांकरी के पास एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक किशोर…

Uttarakhand : देर रात खाई में गिरी कार; एक की मौत, चार घायल

टिहरी| उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुःखद खबर सामने आ रही हैं, यहां सांकरी के पास एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में सोमवार को 12:30 बजे कंडीसौड़ तहसील में कमांद के समीप सांकरी के पास नेशनल हाईवे पर बारात में जा रही एक मारुति कार सड़क में पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दूल्हे के 13 वर्षीय भांजे वैभव पुत्र विरेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम बरवालगांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वाहन नेरी से बैलगांव बारात में जा रहा था। कमांद क्षेत्र के ही नेरी गांव से निहाल सिंह के बेटे रमेश की बारात बैलगांव जा रही थी।

हादसे में कार चालक 50 वर्षीय पूर्ण सिंह निवासी उप्पू, मृतक बच्चे की मां ममता पत्नी विरेंद्र चौहान निवासी ग्राम बरवालगांव, रुकमा पत्नी हरफूल निवासी ग्राम बमराड़ी, सौणी पत्नी किशन सिंह निवासी ग्राम ढसाण, छोटी पत्नी चतर सिंह निवासी ग्राम कैच्छू कमांद घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

विरेंद्र चौहान अपने साले रमेश की शादी के लिए दिल्ली से पत्नी ममता व दो बच्चों को लेकर आए थे। दुर्घटना में बड़े बेटे की मौत से बरातियों सहित पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। राजस्व उप निरीक्षक कमांद प्रवीण शाह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

Heart Attack In Winter : ठंड के सीजन में हार्ट अटैक के खतरे से बचें, बरतें यह सावधानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *