Uttarakhand : पांच करोड़ की ठगी करने वाले हैदराबाद से गिरफ्तार, महिला समेत 3 गिरफ्तार

देहरादून। विभिन्न कंपनियों में निवेश कर तीन से पांच प्रतिशत ब्याज देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों को उत्तराखंड…

देहरादून। विभिन्न कंपनियों में निवेश कर तीन से पांच प्रतिशत ब्याज देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता विकासनगर निवासी प्रवीण सिंह अशोक मल्ल और 11 अन्य व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ व्यक्ति उनसे मिले। जिन्होंने खुद को आठ कंपनियों का मालिक बताया और कंपनियों में विभिन्न स्कीमों के तहत धनराशि लगाकर मोटा ब्याज देने का लालच दिया था।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद एक टीम को हैदराबाद आंध्र प्रदेश रवाना किया गया, जहां से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाया गया। पूछताछ में पता लगा कि आरोपित ने पीड़ितों से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपितों की पहचान मोहाली चंडीगढ़ निवासी महिला सताक्षी, शुभम और कैलाश के रूप में हुई है।

अल्मोड़ा : SBI के uno app के जरिए धोखाधड़ी, खाते से साफ हुए 12 लाख, पढ़िये डिटेल

रुद्रपुर : पुलिस लाईन में कार्यरत पुलिसकर्मी का निधन, पुलिस परिवार ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

उत्तराखंड ब्रेकिंग : झील में मिली लाश, हड़कंप, काफी मशक्कत के बाद हुई शिनाख्त

उत्तराखंड : कहानी फिल्मी लगती है लेकिन नहीं यह हकीकत है, जानें कैसे पांच महीने बाद एक डायरी से खुला युवक की आत्महत्या का राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *