Uttarakhand : तेज हुईं उम्मीदवारों की धड़कनें – नतीजे आने में चंद घंटे शेष

देहरादून। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के परिणाम 10 मार्च यानी गुरुवार को आने है, जिससे की अब उम्‍मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गईं…

देहरादून। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के परिणाम 10 मार्च यानी गुरुवार को आने है, जिससे की अब उम्‍मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं। सुबह आठ बजे से नतीजों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। वहीं राजनीतिक रणनीतिकारों की मानें तो दोपहर तक काफी हद तक यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि उत्तराखंड में आने वाली सरकार किसकी होगी।

सोमवार शाम को विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल आने के बाद भाजपा-कांग्रेस मंथन में जुटी हुई है। मतगणना के लिए के योजना तैयार की जा चुकी है, जिसके मुताबिक पार्टी प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय में रहेंगे। भाजपा व कांग्रेस दोनों को ही सत्ता का दावेदार बताए जाने के बाद उम्‍मीदवार सतर्क हो गए हैं।

प्रदेश की हॉट सीट लालकुआं पर सबकी नजर है, क्‍योंकि यहां से पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत रेस में हैं। पार्टी नेताओं में बैठकों का दौर जारी है। और कांग्रेस की नजरें विधानसभा में बहुमत के आंकड़े 36 पर टिकीं हैं। फ़िलहाल जो भी हो नतीजे कल ही आने है….जिसका सबको इंतजार है।

कल हल्द्वानी में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से देख कर ही निकले

UKPSC PCS Prelims, Update : 3 अप्रैल को होगी परीक्षा, Download Admit Card

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *