Uttarakhand : आईपीएल मैच में सट्टेबाजी, पुलिस का सख्त एक्शन – तीन गिरफ्तार, पांच लाख और मोबाइल बरामद

रुद्रपुर। आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टे बाज मैच में सट्टा लगाते हुए बाज नहीं आ रहे है। आये दिन सटोरियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन…


रुद्रपुर। आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टे बाज मैच में सट्टा लगाते हुए बाज नहीं आ रहे है। आये दिन सटोरियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। ताजा मामला उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र का है। जहां पर सट्टा लगाते हुए एसओजी की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से टीम द्वारा पांच लाख रुपये, पांच मोबाइल और तीन रजिस्टर बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बताया की कल देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक अनाज मंडी के पास आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे है। जिसपर टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश दी तो मौके पर रजत सोनकर, पीकू कुमार और रमनदीप सिंह को मौके से हिरासत में लिया गया।

Uttarakhand : जब पानी के नलों से आने लगी बदबू.. अंडरग्राउंड टैंक साफ कराने बुलाया प्लंबर.. लेकिन मिली नौकर की लाश

तलाशी के दौरान आरोपियों से तीन रजिस्टर, पांच मोबाइल और पांच लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आईपीएल के मैच में सट्टा लगाते है। कल भी तीनों लोग फोन पर लोगों के सट्टे लगा रहे थे। पुलिस जांच में आरोपियों के फोन खगालने पर 2 करोड़ का सट्टा लगाने का मामला सामने आया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

डीआईजी कुमाऊ परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे ने बताया की आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले लोगों पर कुमाऊं के सभी जनपदों में कार्यवाही की जा रही है। कल रात एसओजी की टीम ने तीन आरोपियों को पांच लाख के साथ गिरफ्तार किया है। कल ही नैनीताल पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 9 लाख के साथ भी सटोरिये को गिरफ्तार किया था।

Big Breaking : चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप, लूटपाट

मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही अब ऐसे लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिसके बाद जांच कर उनकी सम्पत्ति भी जफ़्त की जाएगी।

Uttarakhand : बैंक कर्मी से 75 हजार की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

पूर्वोत्तर रेलवे की तैयारियां शुरू – जल्द ही दौड़ेगी रामपुर से काठगोदाम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *