उत्तराखंड : CBI की बड़ी कार्रवाई, एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों सहित 8 पर मुकदमा

देहरादून/ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद और केमिस्ट शाप के आवंटन में गड़बड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो…

देहरादून/ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद और केमिस्ट शाप के आवंटन में गड़बड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की। इस सिलसिले में सीबीआई ने आपराधिक षडयंत्र कर धोखाधड़ी करने के दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

इनमें एम्स के तीन प्रोफेसरों, एक प्रशासनिक अधिकारी और एक लेखाधिकारी को नामजद किया गया है। इसके साथ ही सीबीआई ने शुक्रवार को उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 24 स्थानों पर आरोपितों के ठिकानों पर छापे डाले।

सीबीआई ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए
एम्स ऋषिकेश में उपकरणों की खरीद और दवा की दुकान के आवंटन में गड़बड़ी की जांच सीबीआई फरवरी से कर रही थी। तीन से सात फरवरी तक सीबीआई टीम ने यहां डेरा डालकर शिकायतों से संबंधित दस्तावेज खंगाले थे। अब इस प्रकरण में सीबीआई ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक एम्स प्रशासन ने वर्ष 2017-18 में अस्पताल परिसर की सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन खरीदी थी। जिस कमेटी के माध्यम से खरीद प्रक्रिया पूरी कराई गई, उसमें अनियमितता पाई गई। इसमें करीब 2.41 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की गई।

उत्तराखंड से बड़ी खबर : उपचुनाव से पहले हटाए गए चंपावत के डीएम, सात IAS और दो PCS अधिकारियों के हुए तबादले

इतनी बड़ी लागत से खरीदी गई यह मशीन सिर्फ 124 घंटे ही चल पाई। जांच में यह भी सामने आया कि एक अन्य कंपनी इसी मशीन को करीब एक करोड़ में उपलब्ध करा रही थी, लेकिन क्रय समिति ने महंगे दामों पर मशीन की खरीद कर डाली।

इस मामले में एम्स के माइक्रोबायोलाजी विभाग में तैनात तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम जी उमर, एनाटामी विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर अनुभा अग्रवाल निवासी ऋषिकेश देहरादून, प्रशासनिक अधिकारी शशि कांत, लेखाधिकारी दीपक जोशी और खनेजा कांप्लेक्स शकरपुर दिल्ली स्थित प्रो-मेडिक डियाईसेस के स्वामी पुनीत शर्मा को नामजद किया गया है। इस मुकदमे में कुछ अन्य लोक सेवक और निजी क्षेत्र के अज्ञात व्यक्ति भी आरोपित हैं।

अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया में मानदंडों का उल्लंघन किया
एम्स परिसर में केमिस्ट शाप के आवंटन मामले में सीबीआई ने त्रिवेणी सेवा फार्मेसी कंपनी के साथ ही उसके साझेदार पंकज शर्मा (निवासी शेरगढ़ टापू पोस्ट घीर जिला करनाल हरियाणा) और शुभम शर्मा (निवासी राजपुर पोस्ट आफिस पथेरा करनाल हरियाणा) और एक अन्य लोक सेवक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि एम्स अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया में मानदंडों का उल्लंघन किया।

प्रतिष्ठित बोलीदाताओं को दरकिनार किया, दस्तावेजों की जांच में ईमानदारी नहीं दिखाई। यही नहीं, उन महत्वहीन फर्म को केमिस्ट शाप संचालित करने की अनुमति दी, जिन्होंने निविदा दस्तावेजों में गलत तथ्य प्रस्तुत किए थे। यह भी आरोप है कि प्रक्रिया में शामिल व्यक्तियों ने अनियमितता के सुबूत भी नष्ट कर दिए।

इस सिलसिले में शुक्रवार को सीबीआई ने नामजद आरोपियों के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के 24 शहरों में दबिश दी। इनमें प्रमुख रूप से कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार शामिल रहे। सीबीआई टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे टीम ऋषिकेश पहुंची। यहां उसने एम्स के आवासीय परिसर में रह रहे दो प्रोफेसरों और महिला अधिकारी के ऋषिकेश स्थित ठिकाने पर छापा मारा गया। छापे में टीम ने कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिये हैं।

उधर ​नेपाल तो इधर उत्तराखंड के चंपावत में उप चुनाव ! भारत—नेपाल समन्वय बैठक

हल्द्वानी : पकड़ा गया धान मिल कॉलोनी का चोर, उम्र महज 22 साल, माल बरामद

हल्द्वानी : पटवारी परीक्षा पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी, दंपती ने रोस्टोरेंट स्वामी को लगाया पांच लाख का चूना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *