HomeBreaking NewsUttarakhand Board की परीक्षाएं खत्म - इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का...

Uttarakhand Board की परीक्षाएं खत्म – इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

हल्द्वानी/रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई है जिसके बाद अब लाखों छात्रों को इंतजार है रिजल्ट का। Uttarakhand Board Result जून के दूसरे सप्ताह में आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सीईओ व प्राधानाचार्यों को त्रुटिरहित और जल्द कापियों के मूल्यांकन के निर्देश दिए हैं।

रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कापियों के मूल्यांकन कार्य को लेकर जिले के सीईओ व प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इस दौरान त्रृटि रहित मूल्यांकन करने पर अधिकारियों का मुख्य रूप से फोकस रहा। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में घोषित होगा।

Uttarakhand Board Result
निदेशक ने मूल्यांकन तय समय में व सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉपी जांचते समय छात्र का अहित न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। चरणबद्ध मूल्यांकन के तहत कॉपी जांची जाए। जितना उत्तर परीक्षार्थी ने ठीक किया है, उतने अंक उसे दिए जाएं। बैठक में परीक्षार्थियों के प्रति परीक्षक व अंकेक्षक की जिम्मेदारी व दायित्व बताया गया। सचिव नीता तिवारी ने मूल्यांकन करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।

अंक योजना के तहत ही बोर्ड की कॉपी जांचने के लिए कहा गया। अपर सचिव बृजमोहन रावत, उप सचिव सीपी रतूड़ी, शोध अधिकारी मनोज पाठक ने भी प्रेजेटेंशन के माध्यम से पूर्व में गलत तरह से जांची गई कॉपियों को दिखाया। कहा कॉपी जांचते समय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में परीक्षकों द्वारा की गई गलती पकड़ में आती है।

पूर्व में गलत कॉपी जांचने वाले परीक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। निदेशक कुंवर ने बताया कि इस बार जून के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित होगा। प्रयास जल्द घोषित करने का भी रहेगा। इस दौरान अपर सचिव एनसी पाठक, शोध अधिकारी नंदन बिष्ट, विपिन उप्रेती मौजूद रहे।

आपको बता दें कि 2020 में कोरोना के चलते परीक्षा दो पाली में हुई थी। लाकडाउन के चलते जो पेपर रह गए थे वह बाद में कराए गए। वहीं 2021 में शीर्ष कोर्ट के आदेशानुसार 9वीं व 11वीं के रिजल्ट के आधार पर क्रमश: 10वीं व 12वीं में प्रोन्नत किया गया था। इस बार एक साल बाद महामारी का प्रकोप कम होने पर परीक्षाएं आयोजित की गई हैं।


RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments