उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी किनारे खेलने गए थे बच्चे, दो सगे भाई डूबे; तलाश जारी

पौड़ी| उत्तराखंड के पौड़ी में दो सगे भाई अलकनंदा नदी डूब गए। रविवार शाम चार बच्चे नदी किनारे खेलने गए थे। जिसमें से दो बच्चे…

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी किनारे खेलने गए थे बच्चे, दो सगे भाई डूब; तलाश जारी

पौड़ी| उत्तराखंड के पौड़ी में दो सगे भाई अलकनंदा नदी डूब गए। रविवार शाम चार बच्चे नदी किनारे खेलने गए थे। जिसमें से दो बच्चे घर लौट और उन्‍होंने बताया कि दो अन्य लड़के नदी में डूब गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना बाह बाजार क्षेत्र में रविवार शाम चार बजे चार बच्चे नदी किनारे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम पांच बजे के आसपास घर वापस आ गए। दोनों ने काफी देर बाद बताया कि उनके साथ गए दो लड़के आदेश उम्र 12 वर्ष और अभिषेक उम्र 8 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग (अलकनंदा) नदी में डूब गए।

दोनों ने बताया कि, हम चारो नदी के पास खेल रहे थे, खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया था, जिससे वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके बड़े भाई आदेश नदी के किनारे-किनारे आगे की ओर चल गया और जब वह काफी आगे निकल गए तो हम वहां से डर कर भाग गए, जिसके बाद उन दोनों का पता नहीं चल पाया।

देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे नहीं मिले

थानाध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी होने पर एसडीआरएफ श्रीनगर, जल पुलिस देवप्रयाग द्वारा रविवार देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे नहीं मिले। सोमवार सुबह डीप डाइविंग टीम ढालवाला मौके पर पहुंची। निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड दुःखद : बकरियां चराने गई महिला की गधेरे में गिरकर दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *