उत्तराखंड में भारी बारिश,विकासनगर में फटा बादल- उत्तरकाशी में बहा एटीएम

विकासनगर। बीती बुधवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं पहाड़ भी दरक रहे…


विकासनगर। बीती बुधवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं पहाड़ भी दरक रहे हैं, जिस वजह से कई मार्ग बंद है और घरों में मलबा घुस गया है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

देहरादून के विकासनगर में फटा बादल

बुधवार पूरी रात्रि हुई तेज बारिश के चलते जौनसार के गांवों में जनजीवन चौपट हो गया है। यहां मसराड गांव में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के पास बादल फट गया। जिससे यहां एक गोदाम में रखा सरकारी राशन बर्बाद हो गया। आटा चक्की घराट बह गए और छानीयां भी बह गईं।

बादल फटने से बोल्‍डर के साथ मलबा गढे़ता गांव पहुंचा। यहां प्रथमिक विद्यालय का भवन धराशाही हो गया। गांव को भी खतरा हो गया है, मसराड गांव के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए हैं। इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दे दी है। चापनु के पास भी कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तीन बजे बाद बादल फटने से एक खोखा बह गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। भारी वर्षा के चलते क्षेत्र में जगह-जगह पहाड़ दरकने और नदी-नाले उफान पर होने से हाईवे समेत कई संपर्क मार्ग बंद हो गए है।

देहरादून-उत्तरकाशी और हिमाचल को जोड़ने वाले त्यूणी-पुरोला हाईवे, चकराता-मसूरी-त्यूणी हाईवे, जेपीआरआर हाईवे और अन्य कई मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस वजह से से यातायात सेवा बाधित है।

Good News : क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ‘ब्रांड एम्बेसडर’

उत्तरकाशी में बहा एटीएम

मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया।

गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

गंगोत्री हाईवे भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं मसूरी में पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलबा आया

बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे मार्ग बंद हैं। सड़क बंद होने की सूचना पर फायर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फायर और वन कर्मियों ने पेड़ काटकर सड़क से हटा दिया है। फिलहाल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, भट्टा गांव के पास पेड़ और मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *