उत्तराखंड ब्रेकिंग : हरीश रावत के तल्‍ख तेवरों के बाद कांग्रेस हाईकमान ने इन नेताओं को किया दिल्‍ली तलब

देहरादून। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के तल्‍ख तेवरों के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के सभी वरिष्‍ठ नेताओं को दिल्‍ली तलब किया है। कांग्रेस प्रदेश…


देहरादून। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के तल्‍ख तेवरों के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के सभी वरिष्‍ठ नेताओं को दिल्‍ली तलब किया है। कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष हरीश रावत, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) प्रीतम सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पार्टी नेता यशपाल आर्य पार्टी आलाकमान से मिलने आज शाम तक दिल्‍ली पहुंचेंगे।

गोदियाल के मुतबिक कल शुक्रवार को इस मसले पर हाईकमान के साथ बैठक होगी। राहुल गांधी के साथ भी बैठक हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते हुए धमकी दे डाली कि इसी तरह का रुख रहा तो वह राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं। इसके बाद से ही कांग्रेस में हलचल मच गई।

साल 2022 में हो रहे बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर

आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अभी पंजाब कांग्रेस में तनातनी चल रही है तो वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस के भीतर मतभेदों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कल यानी कि बता दें कि बुधवार को हरीश रावत के ट्वीट से ना सिर्फ उत्तराखंड की बल्कि देश की राजनीति में भी भूचाल आ गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हरीश रावत ने कई सारे ट्वीट कर संगठन की कार्यशैली और नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। हर कोई सोचने को मजबूर है कि आखिर हरीश रावत, जो कुछ महीने पहले तक पंजाब में कांग्रेस की कलह को दूर करने में अहम भूमिक निभा रहे थे, वो अब बागी तेवर कैसे दिखा सकते है लेकिन इन सबके बीच चल रही पूरी घटनाक्रम ने सियासी माहौल गरमा दिया है यहां तक भारतीय जनता पार्टी ने भी पिछले दिनों से चल रहे इस ड्रामा पर भी चुटकी लेकर हरीश रावत पर तंज कसा था।

उत्तराखंड : यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड : UKPSC की इस भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, स्कॉटलैंड आयी युवती मिली पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *