उत्तराखंड : तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इन जिलों में येलो अलर्ट

Weather in Uttarakhand | उत्तराखंड मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया हैं, जिसमें बताया गया है कि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं…

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Weather in Uttarakhand | उत्तराखंड मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया हैं, जिसमें बताया गया है कि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होंगे और बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तीव्र बौछार और झक्कड़ चलने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह तत्कालिक अलर्ट शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक के लिए जारी हुआ है।

इस बीच मौसम विभाग ने पांडुकेश्वर में 46, लोहाघाट में 23, बड़कोट में 13, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में 10.5 और पुरोल में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ समय में राज्य में एक बार फिर मौसम बदलाव की ओर है।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : बदल गया इस महाविद्यालय का नाम, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *