उत्तराखंड : धामी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक शुरू, बीजेपी संगठन ने बैठक में सौंपा दृष्टि पत्र

देहरादून। धामी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है, बैठक में सभी आठों मंत्री शामिल रहे है। बैठक में बीजेपी संगठन ने…

देहरादून। धामी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है, बैठक में सभी आठों मंत्री शामिल रहे है। बैठक में बीजेपी संगठन ने सीएम धामी को दृष्टि पत्र सौंपा और अगले 5 साल तक चुनावों में किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह किया। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजय कुमार और सुरेश जोशी मौजूद रहे।

सरकार की पहली कैबिनेट के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने सीएम को दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा और भाजपा के दृष्टि पत्र पर भरोसा किया है और सरकार उस पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।

उन्होंने कहा कि युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य को तरक्की की दिशा में ले जाने के लिए अधिक ऊर्जा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मंत्री मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड और नई विधानसभा के पहले सत्र के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि इस बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है। बैठक में इसे लेकर हाईपावर कमेटी बनाए जाने की कवायद भी की जा सकती है। बीते सोमवार को धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा हुई थी और उसके बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए धामी ने कहा भी था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार होगा।

25 मार्च को योगी के शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज होंगे शामिल

IPL 2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को सौंपी सीएसके की कप्तानी

हल्द्वानी : होटल के कमरे में मृत मिले बुजुर्ग पर्यटक, ह्रदयघात की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *