HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड ब्रेकिंग : 7 फरवरी से स्कूलों में ऐसे होगी पढ़ाई, जारी...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 7 फरवरी से स्कूलों में ऐसे होगी पढ़ाई, जारी हुए नए दिशा निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में 7 फरवरी से सभी स्कूलों की कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद राज्य के समस्त शिक्षा बोर्डों के समस्त शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थानों) में भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है।

कोविड-19 के new variant omricon” के संक्रमण के प्रभावों में हो रहे कमी के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 10 11 एवं 12 की कक्षाओं की भौतिक रूप से संचालन की अनुमति पूर्व में शासनादेश संख्या- 27 दिनांक 28 जनवरी 2022 द्वारा प्रदान की जा चुकी है यद्यपि कक्षा 01 से 09 तक की कक्षाओं का शिक्षण कार्य online माध्यम से ही सम्पन किया जा रहा है।

देखें वीडियो – हल्द्वानी : भरी बरसात में बल्ला पकड़ भाजपा पर बरस गए हरीश रावत, बोले….

उक्त के कम में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हितों के दृष्टिगत शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त कक्षा 01 से 09 तक के समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों को भी भौतिक रूप दिनांक 07 फरवरी 2022 से पठन-पाठन हेतु खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

राज्य के समस्त शिक्षा बोर्डो/ संस्थाओं के समस्त कक्षाओं के भौतिक रूप से संचालन के दौरान निम्नलिखित दिशा-निर्देशों / मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा।

Haldwani Breaking : Zomato delivery boy दोस्त के बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने दबोचा

विद्यालयों का संचालन हाईब्रिड मोड (Hybrid Mode) में किया जायेगा अर्थात भौतिक शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी अध्यापन कार्य के दौरान शिक्षक मोबाईल या अन्य उपकरण (Devices) से कक्षा शिक्षण कार्य को ऑनलाईन लाइव प्रसारित करेंगे, जिससे ऐसे छात्र-छात्रायें जो विद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हों, वे घर पर ही रह कर कक्षा शिक्षण से जुड़ सकें। 👇👇👇👇

मौसम अलर्ट : फिर जारी हुआ बर्फवारी—बारिश का अलर्ट, झेलना पड़ेगा सर्दी का सितम


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments