Uttarakhand Breaking : निजी स्कूलों की मनमानी और मनमाफिक फीस को लेकर सरकार का बड़ा कदम

हल्द्वानी। उत्तराखंड में स्कूलों द्वारा मनमाफिक फीस लिए जाने और अभिभावकों के शोषण की शिकायतों के बाद अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य…


हल्द्वानी। उत्तराखंड में स्कूलों द्वारा मनमाफिक फीस लिए जाने और अभिभावकों के शोषण की शिकायतों के बाद अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अब विद्यालयों में स्कूल फीस के मामले हो या अभिभावकों के शोषण के मामले या फिर विद्यालयों में काम करने वाले अध्यापकों के वेतन के मसले हो इन सभी में सख्त कदम उठाते हुए न्याय मिल सके, इसके लिए सरकार ने विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन किया है।

सोमवार को हल्द्वानी नगर निगम सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय नियामक प्राधिकरण शिक्षा के स्तर में सुधार लाने सहित अभिभावकों व शिक्षकों की शिकायतों के निवारण के लिए प्रभावी रूप से काम कर सकेगा यही नहीं अरविंद पांडे ने कहा कि यह प्राधिकरण फीस एक्ट से 4 गुना ज्यादा मजबूत होगा जिससे कि चौतरफा लगाम लग सकेगी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

और उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने से लेकर शिक्षा के स्वरूप को बदलने के लिए यह विद्यालय नियामक प्राधिकरण मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 1 से 5 तक बंगाली, गुरमुखी, जौनसारी, कुमाऊनी और गढ़वाली भाषाएं पढ़ाई जाएगी।

उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : एक माह से लापता युवक का फंदे पर लटका मिला शव

रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां नाले में मिली युवक की लाश, शिनाख्त के प्रयास जारी

उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को बनाया ब्रांड एंबेसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल कर कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *