उत्तराखंड : यहां बाघ ने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को बनाया निवाला

कोटद्वार | बड़ी खबर कोटद्वार से आ रही है, यहां रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेलधार के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम…

उत्तराखंड : यहां बाघ ने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को बनाया निवाला

कोटद्वार | बड़ी खबर कोटद्वार से आ रही है, यहां रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेलधार के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर मार डाला।

ग्रामीणों ने शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया। सूचना मिलने के बाद दीवा रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई। घटना गुरुवार शाम छह बजे की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम डल्ला के तोक गांव लडवासैंण निवासी 73 वर्षीय बीरेंद्र सिंह गुरुवार शाम को घर के पास ही खेतों में गेहूं काट रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ बीरेंद्र सिंह को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। ग्रामीणों ने आग जलाकर और शोर मचाकर किसी तरह बाघ को वहां से भगाया। बाघ ने उनके चेहरे और गले को बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही रिखणीखाल के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह भी फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उधर, गढ़वाल वन प्रभाग के दीवा रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो चुकी है। यह पूरा क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटा है। जहां बाघ की मूवमेंट बनी हुई है। क्षेत्र में भय का माहौल है।

इनसाइड स्टोरी : विदेश जाना चाहता था असद, माफिया अतीक ने बना दिया अपराधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *