Big Breaking : उत्तराखंड का जवान सियाचिन में शहीद, कल पहुंचेगी पार्थिव देह

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून Uttrakhand jawan Havildar Jagendra Singh martyred in Siachen Glacier उत्तराखंड का एक जवान सियाचिन में शहीद हो गया है। बताया जा रहा…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

Uttrakhand jawan Havildar Jagendra Singh martyred in Siachen Glacier

उत्तराखंड का एक जवान सियाचिन में शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि जवान सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइड की चपेट में आ गया, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। जवान की पार्थिव देह कल 23 फरवरी को उसके गृह क्षेत्र में पहुंचेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद जवान की पहचान जगेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण वह शहीद हो गए। वह इसी बीच 25 फरवरी को घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। शहीद हवलदार जगेंद्र देहरादून के कान्हरवाला निवासी हैं। शहीद की पार्थिव देह कल 23 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है।

हादसों का दिन – अब ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल

यहां कान्हरवाला, भानियावाला निवासी शहीद के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि जगेंद्र सिंह चौहान (35 साल) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान शहादत की ख़बर परिजनों को मिल गई है। 325 Light Eddy Battery Commander Major Paul ने उनको बताया कि शहीद जगेंद्र सिंह चौहान Siachen Glacier में तैनात थे।

वह 25 फरवरी को घर आने वाले थे, लेकिन पहले ही शहीद हो गए। पुत्र के शहादत की सूचना मिलने के बाद से उनकी माता विमला चौहान व पत्नी किरन चौहान का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है। करीब 04 साल पहले शहीद की शादी हुई थी। मूल रूप से Bhanswadi, Thatyod Block, Tehri Garhwal निवासी राजेंद्र सिंह चौहान पिछले 2007 से कान्हरवाला, भानियावाला में रह रहे थे। News WhatsApp Group Join Click Now

हिमाचल प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात मजदूरों की मौत – प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

हादसों का दिन – अब ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल

राष्ट्रपति-मोदी ने चंपावत दुर्घटना पर जताया शोक, अनुग्रह राशि देने की घोषणा

सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर ले जा रही बस पलटी, 18 जवान घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *