Breaking : अब खुलेंगे प्रदेश के समस्त ​स्कूल, विद्यार्थियों की उपस्थिति होगी दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड के समस्त कक्षा 01 से 09 तक के विद्यालय अब खुलने जा रहे हैं। अब तक जहां बच्चे घर पर रहकर…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड के समस्त कक्षा 01 से 09 तक के विद्यालय अब खुलने जा रहे हैं। अब तक जहां बच्चे घर पर रहकर online classes attend कर रहे थे, वहीं अब स्कूल पूरी तरह खोल दिये जायेंगे और विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी।

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड में कोरोना काल का एक लंबा दौर गुजरा है, जिससे सबसे अधिक स्कूली छात्र—छात्राएं प्रभावित हुए हैं। सरकारी के अलावा निजि स्कूल भी लंबे समय तब बंद रहे। हालांकि इस दौरान online classes चली हैं, लेकिन बच्चों की भौतिक कक्षाएं प्रभावित हुई हैं। स्कूल खोलने की जब भी कोशिश हुई है, नित नये कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आये हैं, जिसको लेकर अब भी सरकार आशंकित है। अब तमाम किशोरों का वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है। अतएव उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार स्कूल खुलने पर कोरोना संक्रमण के मामले पहले की तरह चौंकाने वाले नहीं होंगे। News WhatsApp Group Join Click Now

मसूरी की हसीन वादियों में अक्षय कुमार, स्नो फाल के बीच कुछ इस अंदाज में शेयर किया खूबसूरत वीडियो

याद दिला दें कि यहां स्कूल 16 जनवरी से बंद चल रहे हैं। यद्पि 31 जनवरी से कक्षा 10 से 12 तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल दिया गया है, लेकिन कक्षा 01 से 09 तक के स्कूल बंद रखे गये हैं। अब उत्तराखंड प्रदेश में कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल बंद चल रहे हैं, जिन्हें अगले सप्ताह से खोले जाने की उम्मीद है। शिक्षा सचिव R Meenakshi Sundaram ने बताया कि सकूलों को सोमवार, 7 फरवरी से खोलने के संबंध में जल्द आदेश जारी किया जायेगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक लिखित आदेश का इंतजार है।

उत्तराखंड : राज्य में 14 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, देखें आदेश…

उत्तराखंड : राजकुमार ठुकराल समेत इन नेताओं को भाजपा ने किया निष्कासित

देखें वीडियो – नैनीताल, मुक्तेश्वर – अल्मोड़ा रानीखेत में बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *