Uttarakhand Breaking : BJP को एक और झटका, ओम गोपाल रावत कांग्रेस में हुए शामिल

देहरादून। टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा से टिकट मिलने के बाद से ही नाराज चल रहे भाजपा…

देहरादून। टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा से टिकट मिलने के बाद से ही नाराज चल रहे भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले भी ओम गोपाल रावत ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया था। और चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जाने की बात कही थी। जिसके बाद आज, देहरादून स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय में ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार शाम कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ओम गोपाल रावत को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। ऐसे में चर्चाएं है कि कांग्रेस पार्टी, ओम गोपाल को नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है। हालांकि, इसकी स्थिति कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। वही, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि ओम गोपाल के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

उत्तराखंड : गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने पहनी उत्तराखंडी टोपी

ओम गोपाल रावत उत्तराखंड क्रांति दल से साल 2007 में नरेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 में ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गये थे। ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नरेंद्र नगर सीट पर चुनाव बहुत दिलचस्प होगा।

राजपथ पर दिखी देश की आन, बान और शान की शानदार झलक – देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *