हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 28 मार्च होने वाली परीक्षाओं में आंशिक बदलाव किया है। बोर्ड ने 9 अप्रैल को होने वाली 10वीं की संस्कृत और 12वीं का अंग्रेजी का पेपर अब 19 अप्रैल को कर दिया है। इसके अलावा शेष परीक्षाओं का कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा।
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलने वाली थी, लेकिन परीक्षाओं में आंशिक बदलाव के चलते अब ये परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी।
बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल की बात करें तो हाईस्कूल में संस्थागत 127414, परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12वीं में संस्थागत 110204 व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। देखें संसोधित सूची – संसोधित सूची डाउनलोड करें Click Now


राहत की खबर : शुरू हुई यूक्रेन मे फंसे भारतीयों की वतन वापसी
उत्तराखंड : यूक्रेन से घर लौटा छात्र ! बताया, आंखों देखा हाल
उत्तराखंड : कक्षा 6 से 11 तक की गृह परीक्षाओं को लेकर संशोधित टाइम टेबल हुआ जारी