Uttarakhand : महंगाई की मार – आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम वृद्धि की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली…

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम वृद्धि की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में क्रमश- 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुयी है।

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर थी। मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी, जिससे यहां पेट्रोल की कीमत बढ़कर 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून। राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार पहुंच गई है। गुरुवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। गुरुवार को देहरादून में डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 100.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

बात करें हरिद्वार की तो यहां भी पेट्रोल 78 पैसे और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹97.89 से बढ़कर ₹98.67 पहुंच गया है, जो वहीं डीजल के दाम 91.44 से बढ़कर ₹92.24 पहुंच गया है।

यही हाल रुद्रपुर का भी है। यहां भी पेट्रोल के दाम ₹97.26 से बढ़कर ₹98.92 हो गया है, जबकि डीजल के दाम ₹90.90 के बढ़कर ₹92.41 हो गये हैं, यानी पेट्रोल में 1.66 रुपए की बढ़त और डीजल के दाम में 1.51 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, हल्द्वानी में आज पेट्रोल ₹98.61 और डीजल के दाम ₹92.19 प्रति लीटर हैं।

Uttarakhand : पुलिसकर्मियों के हित में लिया गया बड़ा फैसला, मिलेगी यह सुविधा – आदेश जारी

उत्तराखंड : धामी सरकार ने बढ़ाई इन पेंशन योजनाओं की राशि, अब प्रतिमाह इतनी मिलेगी पेंशन – देखें आदेश

उत्तराखंड में अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *