Uttarakhand : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानें आज कितनी बढ़ी कीमत

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 30 और 35 पैसे प्रति…

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 30 और 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रूपये और डीजल 90.77 रूपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि रविवार को पेट्रोल 99.11 रूपये और डीजल 90.42 रूपये प्रति लीटर था। मुंबई में 31 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल का दाम 114.19 रुपए प्रति लीटर हो गया और डीजल के दाम 37 पैसे से बढ़कर 98.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। अब तक बीते सात दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत छह बार बढ़ चुकी है।

हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम
हल्द्वानी। बीते एक सप्ताह में आज छठी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार 28 मार्च को पेट्रोल 97.06 रुपए और डीजल की 90.70 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल में जहां 0.29 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है वहीं डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 22 मार्च से पेट्रोल की कीमत में 3.82 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि डीजल के भाव में 4.32 की तेजी आ चुकी है। रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 और 5 पैसे का इजाफा हुआ था।

देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे तो डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। कई दिन से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। सोमवार को देहरादून में डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.86 लीटर बिक रहा है। ऐसा लग रहा है कि जल्‍द ही पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा पार कर लेंगी। जिससे जनता पर मंहगाई की ज्‍यादा मार पड़ सकती है।

कभी त्रि—ऋषी सरोवर के नाम से जानी जाती थी नैनी झील, पढ़िये रोचक आलेख

उत्तराखंड : खाई में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

उत्तराखंड में यहां हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *