HomeBreaking Newsउत्तराखंड : साल की आखिरी कैबिनेट बैठक खत्म, इन 26 प्रस्तावों पर...

उत्तराखंड : साल की आखिरी कैबिनेट बैठक खत्म, इन 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर- जानिए एक क्लिक में

देहरादून। साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो गई है। कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्ताव पर मुहर लगी है। जो इस प्रकार है।

अस्पतालों में हर साल बढ़ने वाले 10% रजिस्ट्रेशन फीस को स्थगित किया गया।

वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 किया गया।

गेस्ट फैकल्टी को लेकर पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अधिकृत। News WhatsApp Group Join Click Now

पीआरडी कर्मियों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले में भी मुख्यमंत्री अधिकृत।

मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल तो उनके छुट्टियों में जोड़ा जाएगा।

उत्तराखंड : प्रदीप सिंह का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर चयन, आप भी दीजिए बधाई

सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों में और हर विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में करीब 214 पदों पर योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स के माध्यम से रखने का निर्णय लिया ।

अतिथि शिक्षकों के महिला कर्मचारियों को भी मातृ अवकाश देने पर सहमति।

नगर निकायों के क्षेत्र में किया गया विस्तार पर 10 साल तक घर से टैक्स नहीं लिया जाएगा लिहाजा कमर्शियल भवनों के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।

नरेंद्र नगर में लॉ कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में आंशिक संशोधन, अब पैसा राज्य से सीधा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर होगा।

हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीटीडीसी ( जिला पर्यटन विकास समिति) का गठन।

दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना में किया गया संशोधन।

श्री बद्रीनाथ धाम में नवनिर्माण को लेकर गठित होगी समिति।

राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत, वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी

केदारनाथ में बनने वाले भवनों के निर्माण में नियम से छूट दी गयी।

उत्तराखंड विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मंजूरी।

उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में संसोधन किया गया।

उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग, के संशोधित नियमावली को मंजूरी मिली।

जीतपुर नेगी, कॉलोनी को नगर निगम हल्द्वानी में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

नर्सेस सेवा संवर्ग

मसूरी के सेवाय होटल में हेलीपैड बनाने की अनुमति।

जीएमवीएन के कर्मचारियों को संविदा के आधार पर किया जाएगा सम्मिलित।

उत्तराखंड : यहां पहाड़ टूटने से नदी में समाई सड़क, फंसे हैं सैकड़ों यात्री

ग्राम सुल्तानपुर -आदमपुर को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया।

धनौल्टी विधानसभा में बने आवास एवं व्यवसायिक भवनों को मान्यता दिए जाने पर सहमति।

बाजपुर चीनी मील के मृतकों के आश्रितो की नियुक्ति के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई।

एलटी में 25 फ़ीसदी सीट बढ़ाने के निर्णय पर सीएस रिपोर्ट सौपेंगे। News WhatsApp Group Join Click Now

इन फैसलों पर किया गया मंत्रिमंडल में विचार।

टिहरी नगर में बसे लोगों के अतिक्रमण पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई।

सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल जल्द चालू होगी।

कल से बदल जायेंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments