उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार ने आखिर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के…

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार ने आखिर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया नहीं होने पर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। साथ ही श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य के पद की जिम्मेदारी भी छोड़ दी।

ऐसे में उनकी भाजपा से कांग्रेस में जाने की चर्चाओं को बल मिल गया है। राजनीतिक खेमों में चर्चा है कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस का दामन पकड़ने के बाद आर्य सुरेश को सितारगंज विधानसभा सीट से दावेदारी करा सकते हैं। हालांकि रेनू गंगवार ने अभी भाजपा नहीं छोड़ी है। इस बावत पूछे जाने पर सुरेश गंगवार ने कहा कि रेनू यदि उन्हें अपना पति मानेंगी तो भाजपा छोड़ देंगी।

बुधवार को अचानक ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गंगवार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अभी वह किस पार्टी में जाएंगे, इससे पर्दा नहीं उठा है। सुरेश गंगवार ने कहा था कि पार्टी में रहते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने में मौजूदा सरकार व पार्टी की तरफ से कोई भी स्फूर्त प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने बार-बार स्थानीय युवाओं के लिए पार्टी व सरकार से रोजगार के अवसर पैदा करने की मांग की। हर बार उनकी मांग को प्रदेश स्तर पर अनसुना कर दिया गया। इससे वह अंदर ही अंदर खुद को आहत महसूस कर रहे थे।

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भेज दिया है। वहीं, केंद्रीय स्तर पर गठित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की केंद्रीय समिति के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है। सुरेश गंगवार के परिवार में उनकी माता कांग्रेस के टिकट पर दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष, बीते कार्यकाल में उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरी प्रसाद गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष बने थे। बाद में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस से भाजपा में आने के बाद गंगवार परिवार भाजपा में इनके साथ ही आ गया था।

उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां नवोदय विद्यालय में 8 छात्रों समेत मिले 13 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

कुछ माह पहले ही भाजपा से कांग्रेस में दोबारा आए पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के आने से जिले में एक बार फिर गंगवार परिवार के कांग्रेस से जुड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। कयास बुधवार को सही साबित हुए। भाजपा से जुड़े रहे सुरेश गंगवार ने वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर सितारगंज से लड़ा था। इसमें वह पराजित हो गए थे। इस बार भी वह सितारगंज सीट से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और पार्टी हाईकमान से टिकट भी मांग रहे थे। जबकि सितारगंज सीट पर यदि सुरेश गंगवार कांग्रेस से टिकट मांगते हैं तो वहां पर पहले से ही उनको पूर्व विधायक नारायण पाल, नव तेजपाल, मालती विश्वास के विरोध का सामना करना पड़ेगा। कुल मिलाकर कांग्रेस में भी उनके लिए टिकट ला पाना टेढ़ी खीर साबित होगी।

उत्तराखंड – शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, 199 हैडमास्टर बने प्रधानाचार्य – देखें लिस्ट

उत्तराखंड में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, स्कॉटलैंड आयी युवती मिली पॉजिटिव

उत्तराखंड : UKPSC की इस भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *