उत्तराखंड : कहानी फिल्मी लगती है लेकिन नहीं यह हकीकत है, जानें कैसे पांच महीने बाद एक डायरी से खुला युवक की आत्महत्या का राज

देहरादून। कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन नहीं यह हकीकत है। यहां सितंबर 2021 में हुई आत्महत्या का राज करीब पांच महीने बाद साल 2022 में…

देहरादून। कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन नहीं यह हकीकत है। यहां सितंबर 2021 में हुई आत्महत्या का राज करीब पांच महीने बाद साल 2022 में जाकर खुला। आत्महत्या का राज फिल्मी अंदाज में मरने वाले युवक की डायरी में लिखा मिला। आत्महत्या करने वाले युवक के मामले में पुलिस ने एक महिला व उसके साथी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

वसंत विहार थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि पिछले साल सितंबर 2021 में भोपाल, मध्य प्रदेश निवासी विनीत सिरवैया ने देहरादून के आशीर्वाद एन्क्लेव में अपने दोस्त के कमरे में जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। विनीत ने कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़ से बीटेक किया था और वह देहरादून में कोचिंग दे रहा था।

दरअसल एक दिन मृतक युवक के पिता विजय सिरवैया अपने बेटे के दस्तावेज खंगाले तो उसमें एक डायरी मिली। उसमें विनीत ने एक नोट लिखा था, जिसमें आत्महत्या के लिए सिम्मी उर्फ परमिंदर कौर व उसके मित्र लथुरा को मौत का जिम्मेदार बताया था।

उत्तराखंड : सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग

मृतक के पिता ने डायरी में लिखे नोट की हैंडराइटिंग का मिलान कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर में दी गई बीटेक परीक्षा की आंसर शीट से करवाई तो वह मैच कर गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। विजय सिरवैया ने बताया कि आरोपितों ने उनके बेटे को इतना परेशान कर दिया था कि वह आत्महत्या के लिए विवश हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल की वाट्सएप चैट को पढ़ा तो पता चला कि सिम्मी उर्फ परमिंदर कौर उनके बेटे को ब्लैकमेल कर रुपये मांग रही थी। महिला उनके बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रही थी।

थानाध्यक्ष वसंत विहार नरेश राठौड़ ने बताया कि डायरी में लिखे नोट व वाट्सएप चैट के आधार पर सिम्मी और उसके पुरुष मित्र लथुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Haldwani : आर्थिक तंगी बनी चोरी का कारण, पति-पत्नी बन बैठे कार चोर – पढ़े दिलचस्प स्टोरी

यूक्रेन से उत्तराखंड आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने जारी किया नया आदेश, निशुल्क मिलेगी ये सुविधा

हल्द्वानी : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने दर्ज कराया पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

यहां तो गजब हो गया – दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *