उत्तराखंड ब्रेकिंग : खत्म हुई ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की हड़ताल, डीआईजी भरणे ने जारी किया यह आदेश…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी देवभूमि ट्रक ओनर्स यूनियन के बैनर तले ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की 2 दिन से चली आ रही हड़ताल डीआईजी कुमाऊं के आश्वासन पर…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

देवभूमि ट्रक ओनर्स यूनियन के बैनर तले ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की 2 दिन से चली आ रही हड़ताल डीआईजी कुमाऊं के आश्वासन पर खत्म हो गई है। डीआईजी ने बड़ा आदेश जारी करते हुए सीपीयू को केवल शहर में काम करने और पुलिस को चालान काटने के बजाए दुर्घटना नियंत्रण पर अधिक फोकस करने के निर्देश दिये हैं।

डीआजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में पुलिस, सिटी पेट्रोलिंग यूनिट और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की बैठक में निर्णय हुआ की पुलिस के आलाधिकारी ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं का समाधान निकालना शुरू करेंगे। ज्ञात रहे कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी पुलिस और सीपीयू पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर 3 दिवसीय हड़ताल पर चले गए थे, जिससे कुमाऊं के जिलों में सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई थी। News WhatsApp Group Join Click Now

रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां संदिग्ध परिस्थितियों में सुरक्षा गार्ड की मौत

आज बैठक के दौरान डीआइजी कुमाऊं ने सीपीयू को केवल शहर में काम करने के निर्देश जारी किए हैं। यही नही ट्रांसपोर्ट कारोबारी और पुलिस के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमति भी बनी है। डीआईजी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों और सीपीयू से भी कई और बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिससे आपस में समन्वय बन सके।

Big Breaking : फर्जी शिक्षकों पर चला विभागीय डंडा, जाली डिग्रियों से पाई नौकरी

तय हुआ कि पुलिस का फोकस चालान से अधिक दुर्घटना नियंत्रण पर अधिक रखा जायेगा। अध्यक्ष, देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन राजकुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है कि पुलिस आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेगी। अतएव पुलिस मुखिया के आश्वासन पर आज से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों द्वारा हड़ताल समाप्त कर दी गयी है।

क्या आपको भी जानना है कि आपके आधार से कितने सिम जारी हुए, तो ये सरकारी वेबसाइट आपके लिए

Uttarakhand : यहां बेटे का एडमिशन कराने आए अल्मोड़ा के व्यक्ति की कार दुर्घटना में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *