उत्तराखंड में हादसा : गहरी खाई में गिरा यूटीलिटी वाहन, तीन की मौत दो गम्भीर रूप से घायल

देहरादून। नैनबाग तहसील के बेलगांव के समीप बुधवार रात करीब आठ बजे एक यूटीलिटी वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो व्यक्तियों की…

देहरादून। नैनबाग तहसील के बेलगांव के समीप बुधवार रात करीब आठ बजे एक यूटीलिटी वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि चालक सहित दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात एक यूटीलिटी वाहन संख्या UK07CA2711 विकासनगर से बेलगांव जा रहा था, जिसमें चालक समेत पांच लोग सवार थे। बेलगांव से कुछ दूरी पहले ही यूटीलिटी के ब्रेकफेल हो गए और वह करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही थत्यूड़ थाना पुलिस को भी सूचना दी। इस दौरान सड़ब तल्ला गांव के राजेश सिंह और बेल मल्ला गांव के गोविंद सिंह खत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेल तल्ला गांव के कुंवर सिंह सजवाण ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।

वहीं, बलबीर सिंह रावत निवासी सड़ब मल्ला गांव और चालक मनोज राणा निवासी सड़ब तल्ला को नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है। घायलों और मृतकों को स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस ने खाई से निकाला।

वहीं थत्यूड़ थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। दूसरी ओर इस हादसे की सूचना मिलने के बाद सिलवाड़ पट्टी के अठज्युला उप पट्टी में मातम छाया हुआ है।

Haldwani : गर्भवती को तीसरी मंजिल से फेंक कर हत्या के मामले में महिला समेत तीन को जेल

हल्द्वानी : रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कवायद तेज, 11 अप्रैल तक देना होगा पूरा प्लान

Haldwani : आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा, परिजनों में कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *