उत्तराखंड मौसम अपडेट : पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और ओलावृष्टि

उत्तराखंड मौसम अपडेट | उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। सोमवार शाम पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र…

उत्तराखंड मौसम अपडेट : पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और ओलावृष्टि

उत्तराखंड मौसम अपडेट | उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। सोमवार शाम पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फल और सब्जी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। फलों के पेड़ों में लगे बौर भी गिर गए हैं।

बता दे किं मौसम विभाग ने 13 मार्च से 16 मार्च तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र तथा इन जनपदों में कहीं-कहीं वर्षा बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने 17 मार्च को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, इस बीच कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा वृक्षारोपण बागवानी को नुकसान हो सकता है। साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी भी हो सकती है।

हल्द्वानी दुःखद : ममरे भाई की मौत पर बिहार जा रहा था परिवार, हादसे में पांच की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *