Uttarakhand : 7 अगस्त तक इन जिलों में मौसम का यलो अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बरसात जारी है, नदी नाले उफान पर है कई घरों में मलबा घुस गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक…

10 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध, कई गांवों का सड़क संपर्क बाधित

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बरसात जारी है, नदी नाले उफान पर है कई घरों में मलबा घुस गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर तीव्र बौछारें पड़ रही हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ आदि जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

आज 4 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 5 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 6 अगस्त को कुमाऊं मंडल तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा 7 अगस्त को चमोली, बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना हैं। ऐसे में लोगों से सफर करने के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है। लोग अनावश्यक रूप से नदी नाले के किनारे न जाए।

हल्द्वानी : रिसोर्ट के कुक की चाकुओं से गोद कर हत्या, इलाके में सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *