HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड का अजीत IPL से बना करोड़पति, एक साथ दो टीमों से...

उत्तराखंड का अजीत IPL से बना करोड़पति, एक साथ दो टीमों से लगा जैकपॉट

IPL Dream 11 | IPL सीजन शुरू हो गया है, क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के साथ-साथ Dream11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत भी आजमा रहे हैं। IPL में उत्तराखंड के अजीत सिंह तोमर Dream11 से करोड़पति बन गए है।

उत्तराखंड का Ajit Singh Tomar बने Dream11 से करोड़पति

दरअसल, अजीत सिंह तोमर ने IPL मैच के दौरान Dream11 पर 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच खेले मैच पर दो टीमें बनाई थी। जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही।

अजीत ने दो टीमें बनाई और दोनों में लगा जैकपॉट

अजीत की दो टीमों में एक पहले स्थान पर रही वहीं दूसरी टीम को नंबर दो रैंक मिली। पहली रैंक हासिल करने वाली टीम से उन्हें एक करोड़ जबकि दूसरी रैंक वाली टीम से उन्हें 40 लाख की धनराशि मिली। यानि दोनों टीम से अजीत को एक करोड़ 40 लाख की धनराशि प्राप्त हुई। जहां 30 प्रतिशत टैक्स कटकर पैसा उनके खाते में आ गया।

जैसे ही अजीत को करोड़पति बनने का मैसेज मिला उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। जहां परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन लगाकर और घर आकर बधाई दे रहे और तारीफ कर रहे हैं।

अजीत विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता

अजीत सिंह तोमर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तहसील कालसी की खत फरटाड़ के लुहारी गांव के मूल निवासी व हाल निवासी तौली भूड़ है। अजीत ने एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है। वह वर्तमान समय में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता है।

परिवार में खुशी का माहौल

Ajit के करोड़पति बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। Ajit Singh Tomar ने कहा कि वह इसके लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता व इष्ट देवता महासू महाराज थैना को देते हैं। वहीं पूरे परिवार ने अपने इष्ट व आराध्य देव सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जाकर मत्था टेका और देवता की पूजा अर्चना की।

Dream11 से एक करोड़ रुपए जीत सुशील बना रातो रात करोड़पति


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments