HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड की करिश्मा रावत का वेबसीरीज 'अवरुद्ध' में मुख्य किरदार, OTT Platform...

उत्तराखंड की करिश्मा रावत का वेबसीरीज ‘अवरुद्ध’ में मुख्य किरदार, OTT Platform पर रिलीज

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) की प्रतिभा अब देश-विदेश में प्रदेश का नाम बढ़ा रही है, ऐसा ही एक नाम करिश्मा रावत (Karishma Rawat) है, जी हां बालीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में करिश्मा रावत राज्य का मान बढ़ा रही है। देहरादून की करिश्मा रावत ने पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित हारर वेबसीरीज ‘अवरुद्ध’ में मुख्य किरदार शनाया के रूप में नजर आ रही हैं। वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज हो गई।

मूल रूप से टिहरी (Tehri) के चंद्रबदनी निवासी करिश्मा का परिवार वर्तमान में देहरादून (Dehradun) के जोगीवाला में रहता है। पिता किशोर सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज, हिंडोलाखाल में शिक्षक जबकि मां सरोज देवी गृहणी हैं।

करिश्मा की स्कूली शिक्षा हिंडोलाखाल में हुई। इसके बाद देहरादून में एमकेपी पीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। करिश्मा ने 2014 में मिस उत्तराखंड में मिस ब्यूटीफुल आइज टाइटल का खिताब जीता। 2015 में मिस दून, 2016 में मुंबई जाने के बाद करिश्मा ने कई विज्ञापनों में काम किया।

इसके अलावा करिश्मा ने धारावाहिक पोरस में भी किरदार निभाया। 2018 में डायरेक्टर खुशबू झा (Director Khushboo Jha) की वेबसीरीज अवरुद्ध में काम करने का मौका मिला। कई महीने तक गुजरात में शूटिंग होने के बाद यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई।

पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित वेबसीरीज (Webseries based on the story of five friends)
करिश्मा ने बताया कि वेबसीरीज पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है। जिसमें करिश्मा के अलावा कई कलाकार किरदार निभा रहे हैं। जो पार्टी की जिद करते हैं और एक 25 सालों से बंद पड़े भवन में पहुंच जाते हैं। यहां ताला तोड़कर अंदर जाते हैं।

इसके बाद एक-एक कर मर्डर होने लगते हैं। लेकिन कौन कर रहा है यह पता नहीं चलता। इस बीच घर में ही एक डायरी मिलती है, जिसको पढ़ने से मर्डर के राज खुलने शुरू होते हैं। करिश्मा ने बताया कि वर्तमान में फिल्मों से ज्यादा वेबसीरीज पसंद की जा रही हैं। ऐसे में वह फिलहाल वेबसीरीज में काम करना पसंद करेंगी। उन्‍होंने बताया कि कई वेबसीरीज के आफर भी मिल रहे हैं।

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में माता-पिता की मौत, दो बच्चे सहित तीन घायल

Uttarakhand : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानें आज कितनी बढ़ी कीमत

कभी त्रि—ऋषी सरोवर के नाम से जानी जाती थी नैनी झील, पढ़िये रोचक आलेख


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub