HomeAccidentUttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में जा गिरी JCB, दर्दनाक हादसे...

Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में जा गिरी JCB, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी। यहां पुरोला तहसील के अंतर्गत पाणी गांव कंताड़ी मोटर मार्ग पर रोड कटिंग के दौरान एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में लाया गया जहां से प्राथमिकता उपचार के बाद दून चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

UPSC Result : सिविल सेवा परीक्षा में चमके उत्तराखंड के सितारे, हरिद्वार की सदफ चौधरी को 23वीं, रुद्रपुर की वरुणा को 38वीं और नैनीताल की शैलजा पांडे को 61वीं रैंक

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के अंतर्गत पाणी गांव कंताड़ी मोटर मार्ग पर नैलाड़ी प्राथमिक विद्यालय के पास ज्योति कंस्ट्रक्शन कम्पनी की एक जेसीबी मलबा साफ कर रही थी कि इसी दौरान मोटर मार्ग का पुस्ता धसने के कारण जेसीबी करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे जेसीबी मशीन हेल्पर 26 वर्षीय राहुल निवासी पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑपरेटर गुरुजन सिंह (23) निवासी पंजाब व सूरज (25) निवसी जौनसार देहरादून गंभीर रूप से घायल हुए है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Big News : रेप कांड, पूरी कहानी : फफक—फफक कर रो पड़ी महिला वकील, कही इतनी बड़ी बात

सूचना पर पुरोला से 108 व थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायलों को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पंहुचाया जंहा प्राथमिकता उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक युवक को के शव को भी सीएचसी पुरोला लाया गया है तथा परिजनों व जेसीबी मालिक को सूचना दे दी गई है। मृतक पंजाब निवासी राहुल एवं घायल गुरुजन शनिवार सुबह ही यहां पहुंचे थे। सीएचसी के प्रभारी डॉ. पंकज ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया है।

उत्तरकाशी : इस जिले के एसपी ने किए दरोगाओं के ताबड़तोड़ तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती

Haldwani : बहुत महंगी साबित हुई फेसबुक पर महिला से दोस्ती, 19 लाख का लगा दिया चूना

Uttarakhand : यहां दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, धारदार हथियारों से हमला, आधे दर्जन घायल, 2 की हालत गम्भीर, हल्द्वानी रेफर


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments