उत्तरकाशी ब्रेकिंग : रेस्क्यू टीम ने निकाला भागीरथी नदी में लापता दूसरे शिक्षक का शव

उत्तरकाशी। रविवार को डुंडा प्रखंड के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक कार सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी थी। कार में सवार टिहरी जिले के…

उत्तरकाशी। रविवार को डुंडा प्रखंड के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक कार सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी थी। कार में सवार टिहरी जिले के दो शिक्षक गाड़ी समेत नदी में समा गए थे। रेस्क्यू टीम ने सोमवार की रात को नदी से वाहन और एक शव को निकाल लिया था, जिसके बाद से दूसरे शिक्षक की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू जारी था, आज गुरुवार को टीम ने धरासू बैराज के पास झील से दूसरे शिक्षक के शव को भी बरामद कर लिया है। जिसके साथ ही यह रेस्क्यू ऑपरेशन भी समाप्त हो गया है।

आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी जिले की तहसील डुण्डा प्रखंड के अंतर्गत देवीधार के पास भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन सीधे भागीरथी नदी में समा गया था। हादसा इतना दर्दनाक था की पलभर में ही नदी की तेज धारा में वाहन दो जिंदगियां लेकर समा गया। जिसके बाद से ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग, क्यू.आर.टी. आदि की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।

सोमवार की रात टीम को नदी से वाहन और एक शव मिला है। जिसके बाद से दूसरे शिक्षक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी था जो आज समाप्त हो गया है। क्योंकि टीम ने धरासू बैराज के पास झील से दूसरे शिक्षक के शव को भी बरामद कर लिया है।

रेस्क्यू टीम को जो शव मिला है वह 40 वर्षीय बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल का है, इससे पहले सोमवार की रात को टीम को 39 वर्षीय बुद्धिलाल पुत्र बरफ़ू ग्राम डांग जुवा भेड़ियाना टिहरी गढ़वाल का शव मिला था। दोनों ही सरकारी अध्यापक थे। जो वापस टिहरी जा रहे थे। कि अचानक इनकी कार भाखड़ा मोटर मार्ग पर दुर्घनाग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *