लीनिंग मालदीव बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में उत्तराखंड के शटलरों का शानदार प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर मालदीव में चल रही लीनिंग मालदीव बैडमिंटन इंटरनेशनल मैं उत्तराखंड के खिलाडिओं ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर…

सीएनई रिपोर्टर

मालदीव में चल रही लीनिंग मालदीव बैडमिंटन इंटरनेशनल मैं उत्तराखंड के खिलाडिओं ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। महिला एकल में अल्मोड़ा उत्तराखंड की आसिदी भट्ट क्वाटर फाइनल में पहुंच चुकी है।

प्री क्वार्टर फाइनल में आदिती ने अल्मोड़ा की ही स्नेह रजवार को 21-7 व 21-7 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में आदिती की टक्कर हमवतन आकर्शि कश्यप से होगी। पुरुष युगल में नैनीताल, उत्तराखंड के भावेश पाण्डेय व हरिद्वार के उमंग कौशिक की जोड़ी ने भी क्वाटर फाइनल में स्थान बनाया है।

प्री क्वार्टर फाइनल में भावेश व उमंग ने मालदीव की जोड़ी अबोदू राशिद व अजहर अयूब की जोड़ी को 21-8 व 21-7 से आसानी से हरा दिया था। क्वार्टर फाइनल में भावेश व उमंग थाईलैंड के चोलोम्पान व नन्थाकरण की जोड़ी से खेलेंगे।महिला युगल में अल्मोड़ा, उत्तराखंड की स्नेह रजवार ने दिल्ली की ख़ुशी थककर के साथ जोड़ी बनाकर कवार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। प्री क्वार्टर फाइनल में स्नेह की जोड़ी ने मालदीव की जोड़ी सिथाकी गुनावार्धना व दासिथ्मा को सीधे सेटों में 21-16 व 21 8 से हरा दिया था।

क्वार्टर फाइनल में स्नेहा रजवार की जोड़ी की टक्कर जापान की जोड़ी चिसातो होशी व मियु ताकाशी से होगी। उत्तराखंड के खिलाडिओं के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों व खिलाडियो ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *