उत्तराखंड : समय से पहले महकी फूलों की घाटी, 1 जून से पर्यटक करेंगे घाटी का दीदार

Valley of Flowers National Park in Chamoli देहरादून। फूलों की घाटी में जो फूल मई के आखिरी और जून के प्रथम सप्ताह से खिलने शुरू…

Valley of Flowers National Park in Chamoli

Valley of Flowers National Park in Chamoli

देहरादून। फूलों की घाटी में जो फूल मई के आखिरी और जून के प्रथम सप्ताह से खिलने शुरू होते हैं। वह फूलों की घाटी इस बार समय से पहले ही महकने लगी है। इसका कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फ का जल्दी पिघलना माना जा रहा है।

Valley of Flowers in Chamoli
आपको बता दे कि, चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी विभिन्न तरह के फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। घाटी में 500 से अधिक फूल खिलते हैं। खास बात तो यह है कि फूलों की घाटी में हर 15 दिनों में अलग प्रजाति के फूल खिलने से घाटी का रंग भी बदल जाता है।

एक जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी फूलों की घाटी
फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी, लेकिन इस बार घाटी में दो सप्ताह पहले ही कई तरह के फूल खिल चुके हैं, जिसमें पोटैंटिला, वाइल्ड रोज, मोरया लोगी, फूलीया, प्रिमुला आदि फूल शामिल हैं।

फूलों की घाटी विश्व धरोहर घोषित
उत्तराखंड के चमोली जिले में फूलों की घाटी (Valley of Flowers National Park) को उसकी प्राकृतिक खूबसूरती और जैविक विविधता के कारण 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया। 87.5 वर्ग किमी में फैली फूलों की ये घाटी न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

जुलाई-अगस्त में 300 से अधिक प्रजाति के खिलते हैं फूल
फूलों की घाटी जुलाई और अगस्त महीने में अपने चरम पर होती है। इस दौरान घाटी में 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। इसी समय यहां देश-विदेश के सबसे अधिक सैलानी फूलों का दीदार करने आते हैं। इन दो महीनों तक घाटी पर्यटकों से गुलजार रहती है। KGF Chapter 2

फूलों की घाटी 1 जून से 31 अक्तूबर तक खुली रहती
फूलों की घाटी 1 जून से 31 अक्तूबर तक खुली रहती है। यहां पर तितलियों का भी संसार है। इस घाटी में कस्तूरी मृग, मोनाल, हिमालय का काला भालू, गुलदार, हिम तेंदुएं भी रहते है।

IPL 2022 : मुंबई इंडियंस में चमका उत्तराखंड का आकाश मधवाल, सूर्य कुमार की जगह टीम में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *