लालकुआं ब्रेकिंग : हल्दूधार में लगे विधायक लापता के नारे

लालकुआं । निकटवर्ती बिन्दुखत्ता क्षेत्र के हल्दूधार स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्युत पोलों की व्यवस्था न होने को लेकर गांव कि महिलाओं का गुस्सा आज…

लालकुआं । निकटवर्ती बिन्दुखत्ता क्षेत्र के हल्दूधार स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्युत पोलों की व्यवस्था न होने को लेकर गांव कि महिलाओं का गुस्सा आज फूट पड़ा। दर्जनों आक्रोशित महिलाओं ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगया की पूर्व में विधायक क्षेत्र आये थे और वादा करके गए कि जल्द ही विद्यालय में पोलों की व्यवस्था करा दी जाएगी, लेकिन लम्बा समय बीत गया है विधायक ने विद्यालय में पोलो को उपलब्ध नहीं कराया । ग्रामीणों द्वारा बिजली के पोलों को लेकर कई बार विधायक से आग्रह भी किया गया है लेकिन विधायक से केवल आश्वासन ही मिलता है। मौजूद महिलाओं ने कहा कि विद्यालय में विद्युत पोलो के ना होने से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना है तथा सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी के वक्त होती है। उन्होंने कहा बिन्दुखत्ता क्षेत्र होने के वजह से उन्हें विधायक द्वारा जन सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा अन्य क्षेत्रों में विधायक निधि से कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन उनके क्षेत्र कि अनदेखी की जा रही है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विधायक लापता है के नारे भी लगाये।
मौके पर मुख्य रूप से सूरज जगरिया,बीना देवी, हेमा देवी,सरस्वती देवी, दुर्गा देवी, सीता देवी,राधा देवी,पुष्पा देवी,भावना देवी, लक्ष्मी देवी,हीरा देवी,आशा देवी,मालती देवी,इन्द्रर कोरंगा, नवीन राम,रोहित आर्य,विजय कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *