ALMORA NEWS: खासतिलाड़ी की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला, विजय मैन आफ दी सिरीज, कर्नाटक ने बांटे इनाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजय गोलू क्रिकेट क्लब अलई द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खासतिलाड़ी की टीम के नाम रहा। इसमें विजय कुमार को मैन आफ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जय गोलू क्रिकेट क्लब अलई द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खासतिलाड़ी की टीम के नाम रहा। इसमें विजय कुमार को मैन आफ दी सिरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। समापन कार्यक्रम मेंं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ट्राफी व पुरस्कार वितरित किए और खेल में भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच अलई (ए) एवं खास तिलाड़ी की टीमों के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर खास तिलाड़ी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में अलई की टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें कुन्दन पोलार्ड के 75 रनों का योगदान रहा। खासतिलाड़ी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 129 रन ही बना सके। इस प्रकार खासतिलाड़ी की टीम ने फाइनल मैच 27 रनों से जीत लिया।शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए कुंदन पोलार्ड को मैन आफ द मैच चुना गया। पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विजय कुमार को मैन आफ दी सिरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने एक शतक के साथ 216 रन बनाए और 5 विकेट लिये। फाइनल मैच में अम्पायर की भूमिका महेंद्र कुमार व राजू पंत ने निभाई।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिटटू कर्नाटक ने विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि श्री कर्नाटक ने कहा कि राज्य को रणजी का दर्जा मिल पाने से आज ग्रामीण क्षेत्र के युवा इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि युवा यदि अनुशासित होकर मेहनत व लगन के साथ खेलें, तो बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं से बुरी आदतों का त्याग करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर श्री कर्नाटक के साथ रोहित शैली, गिरीश बिष्ट, जगमोहन सुप्याल, पूर्व क्षेत्र पंचायत गोविंद सुप्याल, शेखर सुप्याल, वर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि संजय सिंह तिलाड़ा, महेंद्र राम, आनन्द सुप्याल, पूरन राम, प्रकाश राम, जगदीश राम, खड़क राम, कमल किशोर सुप्याल, हरीश राम, चंदन राम, बलवंत सिंह सुप्याल सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *