मोटाहल्दू न्यूज : विधायक नवीन दुम्का से मिले पाडलीपुर के ग्रामीण, मदद की लगाई गुहार

विक्की पाठक मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 निमार्ण में एनएचआई के द्वारा पाडलीपुर गांव के ग्रामवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में आज 4…

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 निमार्ण में एनएचआई के द्वारा पाडलीपुर गांव के ग्रामवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में आज 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने विधायक नवीन चंद्र दुम्का से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में लिखा गया था भवानीपुर कृष्णा की जमीन जो पूर्व में अधिग्रहित भूमि है को खसरा संख्या नंबर 2 पर है। उसे बिना वजह छोड़ा जा रहा है जिसका पूर्व में सर्वे रेलवे पिलर से किया गया है। वही खड़िया फैक्ट्री की जमीन को जो अधिकृत हुई थी उसे पूंजीपतियों के दबाव से एनएचआई वह एसएलो की मिलीभगत से छोड़ा जा रहा है। पाडलीपुर ग्राम वासियों के घरों व दुकानों को जमरानी नहर तक बिना वजह सर्वे करके अधिकृत करने की कोशिश की जा रही है जो पूंजीपतियों के दबाव में गलत कार्रवाई हो रही है। वही ग्रामीणों का कहना था कि एनएचआई वह ऐसे लोग का कोई मानक तय नहीं है कहीं पर 45 मीटर में निर्माण किया जा रहा है तो कहीं पर 60 मीटर पर हो रहा है।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
Link

वहीं ग्रामीणों ने विधायक नवीन दुमका से मांग करते हुए कहा कि सड़क को 45 मीटर के अंदर ही बनाया जाए और पूर्व में जो सर्वे हाईवे निर्माण के लिए किया गया था उसी के आधार पर ही सड़क का निर्माण किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर सही कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वही विधायक नवीन चंद्र दुमका का कहना है, कि मानवता को ध्यान में रखते ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा वह इससे पूर्व इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और एक बार पुनः जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर पाडलीपुर के ग्रामीणों के लिए वार्ता करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से गिरीश चन्द्र जोशी, प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, विक्की पाठक, जीवन बिरखानी, संजय कुमार, दीप भट्ट, बसंती देवी, रेखा जोशी, नीमा जोशी, पुष्पा मेहता, दीपा जोशी, तारा चौहान, पार्वती देवी, भगवती देवी, चम्पा देवी, इंद्रा डोठाल, विशाल गाड़िया, जीवन बिष्ट, पुष्कर सिंह व सुनील कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *