भीमताल ब्रेकिंग : सलड़ी में बह गया ग्रामीण का जलपान गृह, बच्चों ने भागकर बचाई जान

भीमताल। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है, तो वहीं भीमताल के सलड़ी में बारिश से एक जलपान गृह ढह कर बह गया। हालांकि…

भीमताल। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है, तो वहीं भीमताल के सलड़ी में बारिश से एक जलपान गृह ढह कर बह गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि जलपान गृह स्वामी के बच्चों ने भागकर जान बचाई।

भीमताल के खैरोला पंत निवासी एवं जलपान गृह स्वामी सुरेश जोशी ने बताया कि उनका सलड़ी के समीप रिया नाम से जलपान गृह है जो सोमवार की शाम को पूरी तरह बारिश से ढह गया। उन्होंने बताया कि ढाबे की सुरक्षा दीवार टूटते ही बच्चों को महसूस हुआ तो उन्होंने भागकर जान बचाई। वह हल्द्वानी गये हुए थे और दो बेटे रेस्टोरेंट में मौजूद थे।

नैनीताल जिले के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी प्रभारियों के टेलीफोन नंबर जारी, आवश्यकता पड़ने पर करें संपर्क

जलपान गृह में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है। परिवार की आजीविका का साधन जलपान गृह ही था, जिसके टूटने से उनका परिवार सड़क पर आ गया है। इसके अलावा उनके पास आजीविका का कोई और साधन नहीं है। ग्रामीण ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इधर ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व बीडीसी सदस्य दुर्गा दत्त पलड़िया ने मुख्यमंत्री समेत प्रशासन से दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। ताकि गरीब ग्रामीण को कुछ राहत मिल सके।

नैनीताल जिले में ये मार्ग पूर्णरूप बंद – पहाड़ी इलाकों में सुबह 5 तक वाहनों की आवाजाही पर रोक

इधर पांडेछोड़ में ककड़िया नाला उफान पर है। क्षेत्र के लोगों ने दिनभर पानी का डायवर्जन करने में जुटे रहे। इससे 25 परिवार खतरे की जद में हैं। ग्रामीण काफी दहशत में है और उनके आवासीय घरों तथा खेतों में पानी के साथ-साथ मलवा भी भर गया है।

उधर ग्राम पंचायत मलवाताल में कलसा नदी ने तबाही मचाई है। प्रधान लक्ष्मण गंगोला ने बताया कि नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से ग्रामीणों की खेत में खड़ी फसल बह गरी है। आवासी मकानों को भी नदी से खतरा हो गया है।

नैनीताल : नदियां में उफान, कई राष्ट्रीय व राज्य मार्ग बंद, काठगोदाम में सर्वाधिक बारिश

One Reply to “भीमताल ब्रेकिंग : सलड़ी में बह गया ग्रामीण का जलपान गृह, बच्चों ने भागकर बचाई जान”

  1. mera ghar ranikhet se 8 kilometer dur Chaukuni (Kalauna) m NH par Road se diwar girne se pura pani ghar m chala gaya plaese helpp me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *