गौलापार न्यूज : खेड़ा में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की नारेबाजी

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के गौलापार स्थित ग्रामसभा खेड़ा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लीला बिष्ट के नेतृत्व में…

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के गौलापार स्थित ग्रामसभा खेड़ा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लीला बिष्ट के नेतृत्व में गोविंद ग्राम के समीप गुजर रही सड़क पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्रामसभा खेड़ा से गोविंद ग्राम होते हुए मुख्यमार्ग को जाने वाली बदहाल सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। हर साल बरसात में कीचड़ से सनी सड़क होकर आवाजाही करनी पड़ती है तथा बीते चार साल से कुछ काम नहीं हुआ।

इस बाबत भावना आर्य, प्रेम सिंह,खीम सिंह मेहता,ललित जोशी ने बताया कि कई सलों से यह सड़क बदहाल हैं। महज मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की गई हैं। यह सड़क जगह जगह गढ्ढों में बदला हुआ हैं, लेकिन आज तक न तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई राजनेता देखने आए है। सिर्फ चुनाव के दौरान नेता का आवाजाही होता है। सड़क कि मरम्मत का कार्य पांच साल पहले हुआ है जो अब गड्ढे में बदल गया है।

उन्होंने बताया कि बरसात के समय इस मार्ग से लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है। करीब आधा किलोमीटर पानी में घुस कर लोगो को आना-जाना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने सड़क की शीघ्र पक्कीकरण की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, भावना आर्य, प्रेम सिंह ,खीम सिंह मेहता, नीरू आर्य, ललित जोशी,रोहित आर्य,अर्जुन बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,पुष्पा आर्य,राजेंद्र सिंह बोरा, किशन डिसिला,पूरन कारकी, नंदन बल्लभ भट्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *