HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूजः कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंगेठी को मिले पांच लाख, डीएम...

अल्मोड़ा न्यूजः कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंगेठी को मिले पांच लाख, डीएम ने गांव में पहुंच लगाई चौपाल, डीएम को गांव में देख खुश हुए ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत स्थित कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय चंगेठी को अनटाईड फंड से 5 लाख रुपये मिले। इससे विद्यालय में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा विद्यालय को अविलंब स्थाई वार्डन उपलब्ध होने की उम्मीद जगी है। यह सब जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के चंगेठी दौरे के दौरान हो सका
दरअसल, विकासखंड धौलादेवी के दूरस्थ गांव चंगेठी पहुंचे डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को वहां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में चौपाल लगाई। उन्होंने इस विद्यालय का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं देखीं और समस्याएं सुनी। उन्होंने विद्यालय को जल्द स्थाई वार्डन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले सालों बाद किसी डीएम को गांव में देखकर ग्रामीण खुश हुए और उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया का फूलमालाओं से स्वागत किया। देर शाम तक चली इस चौपाल में क्षेत्रीय लोगों ने समस्यायें रखीं। चैपाल में खासकर ग्रामीणों ने क्षेत्र की प्रमुख पेयजल संकट का समाधान नहीं होने, काफलीखान-भनोली मोटर मार्ग के डामरीकरण नहीं होने, ग्राम चगेठी के कई तोकों मे विद्युत लाईन झूलने से खतरा होने, भनोली-चैड़ीखान मोटर मार्ग के निर्माण का मामला लटके होने आदि समस्याएं उठाई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्या पर संज्ञान लिया।
पेयजल संकट का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि दुबारा गाॅव का भ्रमण कर लोगांे के साथ बैठक करें और उनकी माॅग के अनुसार अतिरिक्त पेयजल टैंक बनाने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत छूटे परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जाय। भनोली सड़क में डामरीकरण के लिए जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को तत्काल क्षेत्र की विद्युत लाईनों को ठीक करते हुए उपजिलाधिकारी को रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी नेयथाशीघ भनोली-चैड़ीखान मोटरमार्ग का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं जूनियर हाईस्कूल के समीप ट्रान्सफार्मर को 15 दिनों के अंदर हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीडीओ को महिला समूह बनाने के भी निर्देश दिये।

Ad

चौपाल के दौरान एसडीएम मोनिका, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, बीडीओ उमेद गैड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोधन राम, ग्राम प्रधान पूजा चैहान, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत कन्हैया लाल मिश्रा, सहायक अभियन्ता जल संस्थान मुकेश कुमार, विनोद कुमार राठौर के अलावा अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments