यहां घर में घुसा वाइपर स्नेक, सभासद अमित साह मोनू ने किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Dangerous viper snake entered the house, rescued यहां लक्ष्मेश्वर वार्ड के अंतर्गत मल्ला गली में एक आवासीय परिसर में वाइपर स्नेक घुस…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Dangerous viper snake entered the house, rescued

यहां लक्ष्मेश्वर वार्ड के अंतर्गत मल्ला गली में एक आवासीय परिसर में वाइपर स्नेक घुस आया और सीधे कमरे में दाखिल हो गया। चिंतनीय बात यह थी कई बार बाहर भगाये जाने के बाद भी पर भी सांप बार-बार घर के भीतर दाखिल हो रहा था। जिसके चलते यहां रह रहे लोग जबरदस्त दहशत में आ गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सभासद अमित साह मोनू ने इस सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर मल्ला गली में विनोद भट्ट के आवास में एके वाइपर सांप घुस गया, जिसकी सूचना लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को विनोद भट्ट और वहां पर के रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। उसके पश्चात सभासद अमित साह और उनके साथी मल्ला गल्ली में पहुंचे।

वक्त की नजाकत को देखते हुए फॉरेस्ट विभाग द्वारा उनको सांप पकड़ने के उपकरण प्रदान किए गए, जिनकी सहायता से अमित साह ‘मोनू’ द्वारा सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया। इस मौके पर उनके साथ अभिषेक जोशी, भावेश पांडे, इशांत बोरा, वन विभाग की किरण तिवारी आदि मौजूद थे। अमित साह ने सर्प पकड़ने के उपकरण देने पर वन विभाग का भी आभार जताया है। उन्होंने वन विभाग के रेंजर मोहन राम का भी आभार जताते हुए कहा ​कि उपकरण समय पर दिये जाने से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सका है। यह करीब 04 फुट लंबा सांप था और जहरीली प्रजाति का था। यदि इसका रेस्क्यू नहीं किया जाता तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *