कैंचीधाम के बाद आज काकड़ीघाट पहुंचे विराट कोहली, बाबा को नवाया शीश

✒️ प्राइवेसी को लेकर काफी सजग दिखे ​विराट ✒️ किए बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन काकड़ीघाट/अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट गत दिवस कैंचीधाम में…


✒️ प्राइवेसी को लेकर काफी सजग दिखे ​विराट

✒️ किए बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन

काकड़ीघाट/अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

गत दिवस कैंचीधाम में दर्शन के उपरांत आज शुक्रवार को विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and his wife Anushka Sharma) सपरिवार काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन हेतु पहुंचे। इस मौके पर उन्हें देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। हालांकि विराट इस दौरान अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सजग दिखाई दिये और उन्होंने आम जनता से दूरी बनाने का प्रयास किया। हालांकि उन्होंने मंदिर परिसर में खिचड़ी भोग लगाया और इसके बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरण भी हुआ।

काकड़ीघाट स्थित नीम करौली महाराज के मंदिर दर्शन के दौरान विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा बेटी वामिका भी मौजूद रही। इस दौरान जैसे ही लोगों को यहां विराट कोहली के पहुंचने की सूचना मिली, काफी संख्या में लोगों का हजूम मंदिर परिसर की ओर उमड़ पड़ा। इस दौरान सीएनई संवाददाता भी लगातार मौके पर मौजूद रहे। विराट से आग्रह किया जाने पर उन्होंने सीएनई संवावददाता को अपने परिजनों के साथ फोटो खींचने की इजाजत दी। साथ ही अपनी बिटिया की फोटो नहीं खींचे जाने का आग्रह भी किया।

विराट ने बताया कि उनके परिवार की बाबा नीम करौली महाराज पर अपार आस्था है। बाबा का आशीर्वाद लेने ही वह यहां आये हैं। यह उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम है। इस मौके पर उनके साथ कई पर्सनल स्टॉफ कर्मचारी भी मौजूद रहे। इधर कैंची धाम के मैनेजर प्रदीप साह ने बताया कि विराट की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जो मुराद मांगी थी वह बाबा के आशीर्वाद से पूरी हुई थी। सितंबर माह में भी विराट के शतक के बाद बाबा नीब करौरी की फोटो अनुष्का द्वारा शेयर की गई थी। अनुष्का ने जो विराट के लिए मुराद मांगी थी उसके पूरी होने के कारण ही वह बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए सपरिवार पहुंचे हैं।

अल्मोड़ा आने की भी चर्चाएं रहीं

इधर विराट कोहली के जिला मुख्यालय अल्मोड़ा आने की चर्चाओं का बाजार भी आज गर्म रहा। उनके फैन्स यह उम्मीद कर रहे थे कि काकड़ीघाट के बाद विराट कभी भी अल्मोड़ा के किसी रिजोर्ट में पहुंच सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि अल्मोड़ा आगमन को लेकर यहां विराट के स्टॉफ की ओर से पूछताछ की गई थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका अल्मोड़ा आने का कोई कार्यक्रम तक नहीं हो पाया था।

अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत सजग हैं विराट

ज्ञात रहे कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी व परिवार की प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। अक्टूबर माह में ऑस्‍ट्रेलिया के एक होटल की तस्वीरें सोशल मीडिया में लीक हुई थीं। जिस पर वह और अनुष्का काफी नाराज भी हुए थे। बता दें कि तब Virat Kohli के एक फैन के द्वारा विराट के होटल रूम के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिये गये थे। तब विराट ने अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने इसे निजता में दखल भी करार दिया था। विराट ने कहा कि यह वीडियो किसी फैन ने उनके गैरमौजूदगी में बनाया है और अगर वह अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं बनाए रख सकते है तो और किसी स्थान पर उन्हें कैसे प्राइवेसी मिल पायेगी। उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इसे सबसे बुरा और प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था। अतएव यही समझा जा रहा है कि विराट फिलहाल अपने अग्रिम भ्रमण के कार्यक्रमों को शायद सार्वजनिक नहीं करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *