पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू – केजरीवाल

जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब से…

यात्रियों के लिए अच्छी खबर : हल्द्वानी से लखनऊ के लिए शुरू हुई वाल्वों बस

जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत की।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव दौरान उन्होंने ट्रांस्पोर्ट माफिया को खत्म करने का वादा किया था जिसे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में दशकों से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट माफिया ही इस रूट पर बसें चला कर अपनी मनमर्जी से किराया वसूल कर लोगों को लूट रहा था, जिसे आज बंद कर दिया गया है।

बस का ये रहेगा किराया

उन्होंने कहा कि निजी ट्रांसपोर्टर दिल्ली से जालंधर के लिए तीन से पांच हजार रुपये बसूल कर रहे थे लेकिन अब सरकारी बस में दिल्ली हवाई अड्डे से अमृतसर तक 1390 रूपये और पंजाब के अन्य जिलों के लिए यह किराया लगभग 1100 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा रद्द करने पर यात्री को पूरा किराया वापस किया जाएगा। इन लोगों ने इस कारोबार पर एकाधिकार कायम कर लिया था और लोगों का शोषण कर रहे थे। विदेशों से पंजाब आने वाले प्रवासी भारतीय हमेशा यह शिकायत करते थे कि केवल प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को ही इस रूट पर बसें चलाने का हक है। पंजाब सरकार इन रूटों पर बसें क्यों नहीं चला रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ट्रांसपोर्ट माफिया को ख़त्म करके लोक-हितैषी सरकार 55 सुपर लग्जरी बसें चलाएगी जो प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों से आधे से भी कम किराया वसूलेंगी और उनकी अपेक्षा मुसाफिऱों को दोगनी सुविधाएं देगी। इन बसों की बुकिंग पंजाब रोडवेज़ और पनबस की वेबसाइटों से बहुत आसान ढंग से की जा सकती है। इन बसों के आने-जाने की समय-सारणी भी वैबसाईटों पर उपलब्ध होगी।

मान ने कहा कि पंजाब जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बन जाएगा। वह दिन बीत गए जब करदाताओं का पैसा नेताओं द्वारा लूटकर बैंकों में जमा करवाया जाता था । अब यह पैसा आम लोगों के कल्याण के लिए सोच-समझ कर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए लोगों से सहयोग और समर्थन की मांग की।

बस का रूटीन समय

अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिये रोडवेज की बस सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चलकर जालंधर 11:40 बजे पहुंचेगी और वहां से चलकर रात आठ बजकर 10 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह 02:40 बजे दिल्ली से अमृतसर के लिये रवाना होगी। पंजाब रोडवेज की बस अमृतसर से दोपहर बाद 13:40 बजे, जालंधर से 16:20 बजे चलकर रात 00:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह 05:00 बजे दिल्ली से अमृतसर के लिये रवाना होगी। वोल्वो बस की टिकटें जारी की गई वैबसाइट पर बुक करायी जा सकती हैं।पंजाब में चार साल बाद फिर से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी बस सेवा आठ शहरों- अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, होशियारपुर, कपूरथला और पटियाला से शुरू होगी। सरकारी पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) और पनबस दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी बस सेवा चलाएंगे।

रामनगर ब्रेकिंग : 12 हजार की रिश्वत लेते वन विभाग का बाबू गिरफ्तार, हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *